सावन की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर आस्था का उमड़ पड़ा जनसैलाब
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:08:2023
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में सावन की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिरों में अहले सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। पूरे इलाके में बोल बम, हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय से जय घोषकर मन्दिर और क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था और माहौल भक्तिमय हो गया। सोमवार को जयनगर स्थित कमला नदी से श्रद्धालु भक्तजन और कांवरियों के द्वारा जल बोझकर झूमते नाचते गाते विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक, पूजा पाठ को लेकर प्रस्थान करते देखे गये। कमला नदी परिसर पर्ण कुटी मंदिर के आसपास मेला का भी आयोजन किया गया है।शिलानाथ
धाम,जयनगर बस्ती पंचयात स्थित जागेश्वर नाथ बाबा मंदिर बिहार का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर, ग्रामीण क्षेत्र के पीठवा टोल स्थित भूतनाथ मंदिर, शहरी क्षेत्र के मेन रोड स्थित नागा बाबा महावीर मंदिर, कमला रोड राम जानकी मंदिर, मनोकामना काली मंदिर, भेलवा चौक महादेव स्थान समेत अन्य शिवालयों और मंदिरों में आस्था के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा शिवालयों और मंदिरों में पूजा पाठ संध्या तक जारी रहा। सावन पर्व को लेकर शिवालयो एवं मंदिरों को रंग बिरंगे फूलों,टिमटिमाती लाईट की रोशनी से भव्यता से सजाया गया।
No comments:
Post a Comment