Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 18 August 2023

सरहोजनी से प्यार कर बैठा युवक : उसकी पत्नी परेशान

 सरहोजनी से प्यार कर बैठा युवक : 5 बच्चों की माँ बनी उसकी पत्नी परेशान


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 18:08:2023


 अजब प्रेम की गजब कहानी :: यह मधेपुर प्रखंड के   भरगामा पंचायत अन्तर्गत सुन्दरी गांव  की है, जहां पांच बच्चे की मां को पति ने छोड़कर  सरहोजनी से किया प्यार और प्यार में ऐसा अंधा हुआ कि बिना शादी रचाये घर ले आया । पत्नी  पति के इस हरकत से  आजिज आकर  पहुंच गई थाना और रो रो कर सुनाई अपनी फरियाद ।


 यह दर्द भरी कहानी सुन्दरी गांव के चांदनी देवी की है  जिसका पति विद्यानन्द अपनी सरहोजनी  से  प्यार  किया और   ससुराल से  अपने घर भगाकर  ले आया । इस हरकत  से जहां विद्यानन्द का साला   अपनी पत्नी  के लिए  दर ब दर  भटक रहा है, वहीं चांदनी  अपनी सौतन बनी भाभी को देख डाह की आग में जली जा रही है । चांदनी  पांच  बच्चों की मां है,  जब कि भगाकर  लाई गयी सरहोजनी चमेली देवी को पहले वाले पति से एक भी बच्चा  नहीं है । चांदनी  देवी पांच  बच्चों की परवरिश किस तरह करेगी ; यह  सोचकर परेशान  है।  कभी स्थानीय  सरपंच का दरवाजा खटखटाती है तो कभी थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाती है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।