धूमधाम से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
मधुबनी जिले के जयनगर की सामाजिक संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने आज 77वाँ स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। जयनगर के पटना गद्दी रोड इस्तिथ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे नगर के कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मौके पर उपस्तिथ लोगों ने कहा कि आज का दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने बड़ी कुर्बानियां देकर भारत माता की बेड़ियां काटी। आज हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए एक नए भारत के निर्माण का प्रण लेते हैं। हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का कर्ज चुकाना है, जिन्होंने भारत को आजाद कराने का सपना देखा और जिन्होंने खुद के प्राण न्यौछावर कर दिए, ताकि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले सकें।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच एवं माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के सभी सदस्य मौजूद रहे।
वहीं, झंडोतोलन संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत ने किया।
झंडोतोलन के बाद राष्ट्रीय गीत गाया गया एवं देशभक्ति के नारे लगाए गए।
इस मौके पर नगर के कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी एवं प्रशिक्षु महिलाएं एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment