संगठन विकास को लेकर कुशवाहा समाज की बैठक : लिए अनेक निर्णय
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर के सूड़ी विवाह भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता कृष्णदेव महतो एवं मंच संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया।बैठक में कुशवाहा महासभा मधुबनी के चुनाव परामर्शदात्री समिति निर्वाचन संचालन समिति जिला के निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अनुमंडल के कुशवाहा समाज प्रबुद्ध जनों की साथ की गई।बैठक में निर्वाचन मंडल के निर्देश पर मतदाता सूची का निर्माण,आजीवन एवं अस्थाई सदस्यता पर विचार ,संगठन की मजबूती पर विचार सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।इस मौके पर कुशवाहा समाज के निर्वाचन पदाधिकारी,अरुण कुमार सिंह ने कहा कि समाज भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के अनुसार बंटा हुआ है। ऐसे में विचारधारा सब की अलग भले ही हो लेकिन राजनीतिक रूप से मजबूत होने के लिए सब को एकजुट होना पड़ेगा। कुशवाहा समाज की बैठक संगठन विकास को लेकर अनेक निर्णय लिये। बिना संगठन की मजबूती के कोई भी समाज विकास नहीं कर सकता। साथ ही देश एवं समाज की उन्नति के लिए भी प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। यह बात कुशवाहा समाज की हुई बैठक में वक्ताओं ने कही।इस मौके पर कृष्णदेव महतो,महेंद्र महतो,मोहन महतो,शम्भु सिंह,प्रमोद सिंह,सूर्यदेव सिंह,धनुष लाल महतो,विलक्षण सिंह,सुखदेव महतो,शंकर मेहता सहित अन्य मौजूद थें।
No comments:
Post a Comment