Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 12 August 2023

अभ्यर्थियों को मिलेगा टूल एंड स्टडी किट

 प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं स्वरोजगार में मिलेगी सहायता


 अभ्यर्थियों  को मिलेगा टूल एंड स्टडी किट



सिटी रिपोर्टर : मधुबनी



श्रम संसाधन विभाग , लेबर रिसोर्स डिपार्टपेंट की ओर से नियोजन सेवा का विस्तार  योजनान्तर्गत  योग्य  अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जाना है, इस योजना के तहत एक ओर जहां अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूलकिट प्रदान किया जाएगा वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को स्टडी किट मुहैया कराया जाएगा ; उक्त बातों की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा । इसी संदर्भ में उन्होंने जानकारी दिया कि एशियन इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल रिपेयर , फिटर ब्यूटीशियन प्लंबर आदि ट्रेड के ट्रांसजेंडर दिव्यांगजन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग पिछड़ा वर्ग के लाभुकों जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष तथा वार्षिक आय 10 लाख अस्सी हजार से

ज्यादे नहीं हो । मालूम हो कि लाभार्थियों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेन में बीएसडीएम आईटीआई समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अथवा एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन की तिथि को नियोजनालय ,अथवा एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष से निमंत्रित होना अनिवार्य है ।


कलम है कि दिव्यांगजन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से पिछले वर्ग पिछड़ा वर्ग के 18 से 40 आयु वर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी बीपीएससी ,एसएससी ,रेलवे, बैंकिंग , इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें स्टडी किट मुहैया  कराया जाएगा।   आवेदकों  की शैक्षणिक योग्यता स्नातक, इंटरमीडिएट ,किसी गवर्मेंट सर्विस के रिक्त में आवेदन आवश्यक है। इस स्थिति में अभ्यर्थियों के परिवार की  वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार   से कम होनी चाहिए ।

दूसरी ओर  श्री आशीष ने  बताया कि सभी पात्रता धारक आवेदकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा । लिहाजा आवेदकों का चयन विभागीय निर्देशानुसार 

उप निदेशक, (नियोजन )की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया जाएगा।


 मालूम हो कि  योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित प्रमाण पत्र की  स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए अपना आवेदन जिला नियोजनालय मधुबनी में दे सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।