न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-24.08.2023
दिनांक-23.08.2023 को मधुबनी पुलिस(लदनियाॅ थाना) द्वारा शराब कारोबारियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 01 शराब कारोबारी को 651 लीटर देशी/विदेशी शराब एवं 01 कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में काड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। विवरणी निम्नप्रकार है :-
गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम व पता :-
01. मुकेश राय, पिता गणेश राय, साकिन-राजा खरूआर, थाना-सकतपुर, जिला-दरभंगा।
बरामदगी :-
01. देशी शराब-603 लीटर।
02. विदेशी शराब-48 लीटर।
कुल-651 लीटर।
03. कार- 01
No comments:
Post a Comment