डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 18:08:2023
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी दिया कि परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष जयनगर को 17 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि 5 / 6 अपराधकर्मी जयनगर थाना अंतर्गत चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित नागेंद्र सिंह के खाली जमीन के पास सुनसान जगह पर एकत्र होकर जयनगर के एक बड़े व्यवसायी के यहां डकैती करने की योजना बना रहे हैं । उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक मधुबनी को दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
विशेष टीम के द्वारा संध्या 7:30 बजे चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित नागेंद्र सिंह के खाली जमीन के पास पुलिस टीम पहुँची तो पुलिस टीम को देखकर 4/5 व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे।
विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा चार व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। पकड़ाए गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम बादल पासवान, विनोद यादव, सिकंदर पासवान, और मोहम्मद सद्दाम उर्फ छोटू बताया तो भागने वाला पांचवा व्यक्ति का नाम प्रमोद सिंह बतलाया।
पकड़ाए सभी अपराधकर्मियों
से विधिवत तलाशी लेने पर बादल पासवान के पास से एक देसी कट्टा तथा दो मोबाइल, विनोद यादव के पास से एक देसी कट्टी तथा दो मोबाइल, सिकंदर पासवान के पास से एक देशी पिस्तौल तथा एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल, और मोहम्मद सद्दाम उर्फ छोटू के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल जिसके मैगजीन में पांच जिंदा कारतूस तथा पॉकेट से दो जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ। पकड़ाए सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा बरामद सभी सामानों की जब्ती सूची तैयार की गई । तत्पश्चात घटनास्थल से भागे अपराधकर्मी प्रमोद सिंह को जयनगर थाना अंतर्गत
विद्यानगर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में जयनगर थाना में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया गया। पकड़ाए गए अपराधकर्मियों ने बतलाया कि जयनगर निवासी सुशील कुमार जायसवाल के साथ ₹60 हजार रूपया लूट की घटना भी इनलोगों ने किया था। इसके अलावा झंझारपुर में हुए पिकअप लूटकांड में घटना कारित करने वाले अपराधकर्मियों के बारे में भी बतलाया। अपराध कर्मियों के पास से कुल बरामद सामान देसी कट्टा दो, देसी पिस्तौल दो, मैगजीन एक , कारतूस 7, मोबाइल 6 और पल्सर मोटरसाइकिल एक बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों का आपराधिक इतिहास रहा है।
विशेष टीम के सदस्यों में - विप्लव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर, आशुतोष रंजन परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष जयनगर, गोपाल कृष्ण जयनगर नगर थाना, अनूप कुमार प्रभारी तकनीकी कोषांग मधुबनी,
अजीत प्रसाद तकनीकी कोषांग, मुकेश कुमार जयनगर थाना, शुभम कुमार जयनगर थाना, सुरेश कुमार , मनोहर कुमार, इंमपु कुमारी, संजय कुमार साह, शिव शंकर उरांव, सुनील कुमार सिंह, अमरेश कुमार , चालक पिंटू कुमार 1, चालक पिंटू कुमार 2, पैंथर सिपाही दिलीप कुमार और चुनचुन राम मौजूद थे।
सभी अपराधकर्मियों को कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment