Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 24 August 2023

बिजली चोरी मामले में 5 उपभोक्ताओं पर FIR

 बिजली चोरी मामले में राजनगर थाना में 5 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज 



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, विद्युत शाखा, राजनगर के कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर राजनगर थाना में पाँच उपभोक्ताओं पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें बेलहवार गाँव पंचायत रघुनी देहट वार्ड संख्या-2 गाँव निवासी आनंद कुमार चौधरी, बेलहवार पंचायत रघुनी देहट वार्ड संख्या-7 गाँव निवासी अब्दुल अजीम, पिता जैनुल हक, ठिका क्योंटा पंचायत बेलहवार वार्ड संख्या-3 गाँव निवासी रामाशीष पासवान पिता जालेश्वर पासवान,


ठिका क्योंटा पोस्ट बेलहवार वार्ड संख्या-3 गाँव निवासी शिवराम पासवान, ठिका क्योटा वार्ड संख्या-3 गाँव निवासी जालेश्वर पासवान पिता मेथुर पासवान के द्वारा बिजली चोरी कर उपयोग करते हुए पकड़े गए। सभी एलटी तार जब्त कर लिया गया और विद्युत कनेशन काट दिया गया। प्राथमिकी के अनुसार आनंद कुमार चौधरी पर बकाया एवं जुर्माना सहित 36 हजार 4 सौ 83 रूपये, अब्दुल अजीम पिता जैनुल हक बकाया एवं जुर्माना सहित 16हजार 875 आठ सौ पछतर रूपये, रामशीष पासवान पिता जालेश्वर पासवान बकाया एवं जुर्माना सहित 17 हजार 45 रूपये, शिवराम पासवान पिता जालेश्वर पासवान बकाया एवं जुर्माना सहित 20 हजार 139 एक सौ उनचालीस रूपये, जालेश्वर पासवान पिता मेथुर पासवान के  द्वारा बिना विद्युत संबंधित कनेशन लिए बिना एवं बिना मीटर के अवैध रूप से विद्युत उपयोग किया जा रहा था। जालेश्वर पासवान द्वारा की गई विद्युत ऊर्जा चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 55 हजार 749 उनचास रूपये की क्षति हुई।

इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता प्रभातचंद्र के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।