न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-26.08.2023
दिनांक-25.08.2023 को मधुबनी पुलिस(बेनीपट्टी थाना) द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 01 मालवाहक टेम्पो पर लदे फ्रूटी के 22 कार्टन से 1320 बोतल में 396़ लीटर नेपाली देशी शराब जब्त किया गया। इस संदर्भ में बेनीपट्टी थाना कांड संख्या-193/23, दिनांक-25.08.2023, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-
01. मालवाहक टेम्पो-01
02. नेपाली देशी शराब-396 लीटर।
No comments:
Post a Comment