न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09.08.2023
मधुबनी पुलिस(अंधरामठ थाना) द्वारा दिनांक-06/07.08.2023 की रात्रि में दिनांक-06.08.2023 को मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अपराधकर्मियों को 24 घंटे के अंदर चोरी की गयी मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्नप्रकार है :-
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता
01. कार्तिक कुमार, पे0 धनपता यादव, साकिन-चाॅदीपीपर, थाना-भपटियाही, जिला-सुपौल, जिला-मधुबनी।
02. सुमन कुमार यादव, पे0 रूप नारायण यादव, साकिन-रौआही, थाना-अंधरामठ, जिला-मधुबनी।
बरामदगी
01. मोटरसाईकिल-01
02. मोबाईल-08
03. मोबाईल सिम-22
04. डायगर-01
05. मोटरसाईकिल का चाभी-06
No comments:
Post a Comment