न्यूज डेस्क : मधुबनी
दिनांक-22.08.2023 को मधुबनी पुलिस एवं एस0एस0बी की संयुक्त छामापारी के दौरान जयनगर थाना क्षेत्र से गौतम फार्मा एंड वेटनरी हाउस से 01 व्यक्ति को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता-
01. अखिलेश कुमार पंजियार, पिता-सुशील पंजियार, साकिन-मारवाड़ी मोहल्ला वार्ड नं0-08, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी
जब्त मादक पदार्थों की विवरणी-
01. कफ सीरप-(2544 बोतल 100 एम0एल)-254.400 लीटर
02. इंजेक्शन-5041 पीस
03. टैबलेट-9636 पीस
04. नेपाली रूपया-58,836 रूपया
05. भारतीय रूपया-1,06,590 रूपया
06. मोबाईल-03
No comments:
Post a Comment