जयनगर के नए बीडीओ राजीव रंजन ने लिया पदभार, कहा योजनाओं को लोगों तक पहुँचाना ही लक्ष्य
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने सोमवार को जयनगर ब्लॉक पहुँच कर प्रभारी बीडीओ डॉ. इंद्र कुमार मंडल से पदभार ग्रहण कर लिया है।
इस मौके पर अंचलकर्मी व प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
इस मौके पर नए बीडीओ का प्रभारी बीडीओ डॉ. इंद्र कुमार मंडल ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
वहीं, नए बीडीओ ने कहा कि प्रखंड का चहुमुंखी विकास करना उनका मकसद है। सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।
इस मौके पर प्रखंड कर्मियों ने नए बीडीओ का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment