विधायक ने मुख्यमंत्री सड़क का किया उद्घाटन
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के भनपट्टी गाँव में भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री सड़क योजना से बने सड़क उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत करीब 10 लाख की लागत से बने मुख्यमंत्री सड़क से मंदिर तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन विधायक ने किया।
इस मौके पर हरिश्चंद्र शर्मा,संजय ठाकुर,संजय कुमार महतो,पंकज साह,उदय साह,दीपक ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित है। सभी बसावतो को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है। गली मुहल्लो को भी पक्की सड़क से जोड़ा गया है। अब कोई भी गाँव नही बचा है, जो पक्की सडक से नही जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी क्षतिग्रस्त सड़को का भी मरमति किया जायेगा। विधायक ने कहा कि इन जगहों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी, जिसे स्थानीय लोगों के अनुरोध पर अपने अनुशंसा पर सड़क का पीसीसी निर्माण कराई गयी है।
No comments:
Post a Comment