जयनगर के कमला पुल पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के कमला पुल स्थित पश्चिमी भाग में पर्ण कुटीर मंदिर परिसर में 'श्रावणी मेला' का शुभारंभ देर शाम को किया गया। इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित उदघाटन समारोह में वक्ताओं ने श्रावणी मेला के महत्व वर प्रकाश डाला। जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार,नगर पंचायत जयनगर के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मंडल,जयनगर के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रावणी मेला का उदघाटन किया।
मौके पर आयोजक पर्णकुटी मंदिर के महंत बालक दास बाबा ने सभी सदस्यों का मेला आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रशासन से आग्रह किया कि आपलोग सुचारू रूप से मेला का आयोजन करावें।
इस मौके पर बोल बम सेवा समिति के संरक्षक बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामदास हजरा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह बेलही दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति उमेश यादव,राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता सह उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी,दिनेश वर्मा,मो. जिलानी,पूर्व पंचायत समिति मनोज चौधरी,संयोजक बालक दास बाबा (नागा),अध्यक्ष शशि शेखर हजरा,सचिव अनुराग कुमार पंकज,कोषाध्यक्ष अजय कापड़,उप कोषाध्यक्ष सूर्यदेव पासवान,संतोष साह,रंजीत राय, मीडिया प्रभारी सुधांशु कुमार एवं पप्पू पूर्वे मौजूद थे। वक्ताओं ने श्रावणी मेला उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में हजारों लोग कमला नदी में जल बोझ कर विभिन्न शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। कई वर्षों से यह आस्था का केन्द्र बना रहा है। वक्ताओं ने आयोजकों से कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया। वहीं स्थानीय अनुमंडल प्रशासन से सुरक्षा के विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
विदित हो कि जयनगर के पवित्र कमला नदी में जल बोझने प्रतिवर्ष हजारों कांवरिया यहां पहुंचते है। बोल बम सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता रहा है।
No comments:
Post a Comment