जयनगर में ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
मधुबनी जिले के जयनगर के उसराही जाने वाले रास्ते में शनिवार की रात एक ट्रैक्टर के पलट जाने से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना रात्रि नौ बजे की बतायी जाती है। मृतक नरार का बताया जाता है। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल जयनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया है। अस्पताल के डीएस डॉ. रौनित कुमार ने बताया कि घायल नरार निवासी छोटू कुंवर है, जिसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
No comments:
Post a Comment