नगर पंचायत के सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक : कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित कर कई योजनाओं पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर संपुष्टि प्रदान करते हुए साउंड लेस जनरेटर की खरीदारी के साथ दो कार्यालय चपरासी को दैनिक पर रखने, वार्ड नंबर 10 में जवाहर साफी के घर से गायत्री मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण का भुगतान करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करना, जैविक खाद्य का मूल्य निर्धारण करने, वार्ड नंबर-1 में पूर्व मे लिए गए साधारण बोर्ड की बैठक के निर्णय के तहत दो भागों में आरसीसी नाला निर्माण करने व भुगतान करने की प्रशासनिक स्वीकृति देने, मकान दुकान किराए में वृद्धि व सूखा कचड़ा से मैनुअल खाद्य करने समेत अन्य एजेंडों पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, हनुमान मोर, रीना गुप्ता, प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment