प्रशासनिक सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मुहर्रम पर्व को लेकर निकला जुलूस
मधुबनी जिले के जयनगर में मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मुहल्ला के अखाड़ा के द्वारा प्रशासनिक सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जुलूस निकाला गया।
शहर के भेलवा टोला, राजपुताना, थाना टोला, छपकी टोला, युनियन टोला, बलडिहा एवं ईसलामपुर मुहल्ला के द्वारा जुलूस निकाला गया। शहरी क्षेत्र के मेन रोड शहीद चौक होते हुए अपने-अपने अखाड़े पर संपन्न हुआ।
कई अखाड़ा के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गई। थाना टोला के अखाड़े में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, अधिवक्ता सैय्यद एहसानुल हक,
वार्ड पार्षद नरेश राम, गणेश पासवान, मो. जाबीर, मो. फिरोज, मो. जमाल राजपुताना मुहल्ला से पूर्व मुखिया इदरीस मंसूरी, मो. तस्लीम, बलडिहा से मो. जहांगीर हाशमी, मो. रशीद, भेलवा टोला से जिलानी आजाद, मो. मुजाहीद, मो. साबीर, मो. जमीर
युनियन टोला से मो. जहांगीर, मो. मुर्तजा समेत अन्य ने भाग लिया।
जुलूस के सुरक्षा और देखरेख में जयनगर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अशुतोष रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ अभिनव राज, थाना एसआई गोपाल कृष्ण, सर्किल इंस्पेक्टर आर.के. भानु,
के अलावे एसएसबी जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment