नेत्र और अंगदान कर मानवता की सेवा करें
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
दधीचि देहदान समिति जागरूकता अभियान के तहत पवन कुमार केजरीवाल समिति सदस्य के द्वारा अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के महासचिव शिवनाथ चौधरी
एवं सैकड़ों वकील लोगों को जागरूक किया कि अंगदान करना
क्यों जरूरी है ।
केजरीवाल ने बताया कि भारत विकास विकलांग अस्पताल का स्लोगन है '21वीं सदी का बिहार विकलांगता मुक्त बिहार' बनाना है।
इस नेक कार्य को इस अस्पताल के राह में चलते कोई भी व्यक्ति विकलांग हो एवं हाथ पैर कटा हो उनकों कृत्रिम हाथ पर इस अस्पताल में निशुल्क लगाया जाता है ।
मालूम हो कि पटना के पाटलिपुत्र अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के सामने या अस्पताल है।
महासचिव ने सभी वकीलों को भी जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपना नेत्रदान अंगदान का संकल्प जरूर लें।
यह मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। पवन केजरीवाल ने अनुरोध किया कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीच में जागरूक करने की कोशिश होनी चाहिए ।
जिससे पीड़ित मानवता की सेवा का एक अच्छा उदाहरण हो सकता है।
No comments:
Post a Comment