सहायक अभियंता के जनविरोधी व्यवहार और लापरवाही की भाकपा-माले ने की निन्दा : विद्युत उपभोक्ताओं को संगठित कर जनांदोलन चलाने का भाकपा-माले ने की घोषणा
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
विद्युत कार्यालय से जुड़े समस्याओं के समाधान हेतु पांच सूत्री मांग पत्र विद्युत अभियंता को समर्पित किया :- भाकपा-माले
मोबाइल फोन रिसीव करने,बिना स्मार्ट व्यवस्था के स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, संवेदक के दमनकारी व्यवहार पर कार्रवाई करने, जर्जर तार को अविलम्ब हटाने, शिकायत पत्र के आलोक में अविलम्ब निदान करने की किया मांग :- भूषण सिंह
मधुबनी जिले के जयनगर में भाकपा-माले जयनगर के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने विद्युत विभाग से जुड़े पांच सूत्री मांग पत्र सहायक अभियंता विद्युत विभाग, जयनगर वरूण कुमार को दिया।
सहायक अभियंता को समर्पित किए गए आवेदन में जन शिकायत के अलोक में कहा है की विद्युत विभाग , जयनगर के जनविरोधी नीतियों के कारण विद्युत उपभोक्ता परेशान हो गए हैं और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता वरूण कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल रिसीव नहीं करने और अनावश्यक जर्जर तार नहीं हटाने में लापरवाही के कारण आम जनता को बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान झेलना पड़ता है जिसके कारण आम उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है । हमारी पार्टी इस तरह की गतिविधि की निंदा करती है । साथ ही साथ जनहित में
विद्युत विभाग, जयनगर में कार्यरत सभी कर्मियों को मोबाईल पर संपर्क करने पर मोबाईल
रिसीव करना सुनिश्चित करने, विद्युत आपूर्ति नियमित देना सुनिश्चित करने,
बिना स्मार्ट व्यवस्था के स्मार्ट विद्युत मीटर जबरन लगाने पर रोक लगाने और संवेदक के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का किए जा रहे दमनकारी व्यवहार पर रोक लगाने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जान माल की हो रही क्षति को देखते हुए गैर जरूरत के पोल एवं जर्जर विद्युत तार को अविलम्ब हटाना सुनिश्चित करने, विद्युत से संबंधित शिकायतों के उपरांत एक सप्ताह के अंदर समाधान करना सुनिश्चित करने की मांग की गई।
No comments:
Post a Comment