एसएसबी ने चलाया वृक्षारोपण अभियान
मधुबनी जिले के जयनगर शहर में अवस्थित 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर के पर्यवेक्षण में करवाया गया। इसी क्रम में 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के अंतर्गत सभी समवायों में भी वृहद वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर चन्द्रा शेखर द्वितीय कमान अधिकारी ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए लोगों से अपील की कि सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, साथ ही अपने जान पहचान के लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए।
इस अवसर पर 48वी वाहिनी जयनगर चन्द्रा शेखर द्वितीय कमान अधिकारी, राम विशाल उप कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीयों तथा कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वृक्षारोपण में अपना सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment