डॉ. विनोद चौधरी के निधन से लोग मर्माहत
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
16:07:2023
मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के यशस्वी शिक्षक, गंभीर वक्ता,मृदुभाषी, सौम्य व्यक्तित्त्व के स्वामी एवं दरभंगा के पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद कुमार चौधरी के असामयिक निधन से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है । रविवार सुबह 5:30 बजे वे नित्यक्रिया हेतु बाथरूम गए, जहाँ वे गिर गए । उनके भाई,वाहन चालक एवं सुरक्षा गार्ड ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इसकी सूचना मिलते ही उनके चाहनेवालों में शोक की लहर दौड़ गई और सभी लोग दरभंगा स्थित उनके आवास की ओर दौड़ पड़े ।
उनके निधन की खबर सुनते ही मधुबनी के सरिसब-पाही में भी लोगों में शोक छा गया । सरिसब-पाही (पश्चिमी) पंचायत के पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी रामबहादुर चौधरी, जदयू नेता एवं शिक्षाविद डॉ. संजीव कुमार झा, लनामिवि, दरभंगा के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विद्यानन्द झा, उदय कुमार झा, डॉ. अनुराग मिश्र, सुमनजी झा,अंजीत प्रसाद, कृष्णकान्त मण्डल, सुशील कुमार, पंडौल जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राधाकान्त चौधरी के साथ ही कई शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं नेताओं ने उनके निधन पर हार्दिक संवेदनाएं प्रकट की हैं । उनका व्यक्तित्व इतना मिलनसार था कि जो एकबार उनसे मिलता था, वह प्रभावित हो जाता था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें