कमला पुल पर श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में : कल होगा श्रावणी मेला का उद्धघाटन
मधुबनी जिले के जयनगर के आस पास इलाके में पवित्र सावन महीने को लेकर बीते कई दिनों से चल रही तैयारी अंतिम चरण में पहुॅच गई है।मधुबनी जिला के जयनगर में विभिन्न शिवालयों में सावन महीने में भक्तों की लगने वाली भीड़ से निपटने की तैयारी चल रही है। सावन महीने की खास तैयारी स्थानीय कमला नदी के किनारे विशेष तौर पर श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है। यहाॅ से शिवभक्त जल भरकर कपिलेश्वर स्थान,शिलानाथ मंदिर,जागेश्वर नाथ
मंदिर,कल्याणेश्वर नाथ सहित अन्य शिवालयों में जल अर्पित करते हैं। शिव भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ से निपटने की तैयारी में जुटे बोलबम सेवा समिति के संयोजक बाबा बालक दास,अध्यक्ष शशि शेखर हजरा, सचिव अनुराग कुमार पंकज, कोषाध्यक्ष अजय कापड़, उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान, उप सचिव सिकन्दर मुखिया, संयुक्त सचिव संतोष राय, मीडिया प्रभारी सुधांशु कुमार, पप्पू पूर्वे, रंजीत राय ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन महिने में यहाॅ लगने वाले मेले की सभी तैयारी हो चुकी है। शिवभक्तों को परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। यहाँ बोलबम सेवा समिति के द्वारा कांवरिया को ठहरने के लिए जगह,दवा,पेय जल इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इस श्रावणी मेला में विभिन्न प्रकार के झूले,मीना बाजार, सहित कई दुकाने भी लगाई जाएगी।बता दें कि कल अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विप्लव कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्धघाटन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment