ई-शिक्षा कोष एप्प के संबंध में दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में ई-शिक्षा कोष एप्प के संबंध में शिक्षक प्रोफाइल अपलोड कराने संबंधी जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर के देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण का विधिवत शुरुआत किया गया।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षा कोष एप्प के माध्यम से बनाना है। किसी भी शिक्षकों को नए एप्प के माध्यम से अपने हाजिरी बनाने में समस्या उत्पन्न न हो उसी को लेकर इस प्रशिक्षण में हर एक बिंदु पर विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर डाटा ऑपरेटर प्रभाष कुमार और कौशल कुमार मिश्र के द्वारा वीडियो के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षा कोष एप्प के संबंध में जानकारी दिया गया। शिक्षकों को विधालय पहुंचने और प्रस्थान के समय ई-शिक्षा कोष एप्प से हाजिरी बनाना है। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 126 विधालय के प्रधानाध्यापक ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment