जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
23:07:2023
मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही (पश्चिमी) पंचायत के नवटोलमे जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहित कुमार मण्डल के आवास पर श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक में सचिव रामहित यादव एवं मो.मुश्ताक, ज़िलाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा, पंडौल प्रखण्ड अध्यक्ष विद्यानन्द चौधरी एवं मुख्य प्रवक्ता दिलीप झा उपस्थित थे । बैठक में महासचिव मोहित कुमार मण्डल ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर प्रकोष्ठ के बेहतर कामों की चर्चा की और भविष्य में की जानेवाली कामों के बारे में एक रूपरेखा तैयार करने की बातें कही ।
No comments:
Post a Comment