छापेमारी कर हथियार के साथ जयनगर पुलिस ने एक को पकड़ा, एक हुआ फरार
मधुबनी जिले के जयनगर थाना पर स्थानीय थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-21.07.2023 को सीमा सुरक्षा बल एवं जयनगर थाना के नेतृत्व में सशस्त्र बल के सहयोग से विशेष छापामारी कर एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति को नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में करीब पांच सौ मीटर जैसे ही प्रवेश किए कि छापामारी दल द्वारा खदेड़ कर भाग रहे दोनो व्यक्ति मे से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
पूछताछ के क्रम मे उसने अपना नाम दुर्गेश कुमार यादव,उम्र-21 वर्ष,पिता-बुद्धेश्वर यादव,सा.-आरहा,थाना-जयनगर,जिला-मधुबनी तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम शिकंदर कुमार यादव,उम्र-22वर्ष,पिता-जयसिलाल यादव,सा.-आरहा,जिला-मधुबनी (बिहार) बताया।
पकड़ाऐ व्यक्ति का विधिवत् तलाशी के क्रम में दुर्गेश कुमार यादव के बाऐ कमर से एक देशी लोडेड कट्टा जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया। तत्पश्चात पकड़ाए व्यक्ति से बरामद आग्नेयास्त्र एवं अपाची मोटर साईकिल रजि.नं.-बीआर32क्यू1170 के कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तब बरामद उक्त सामान का विधिवत जप्ती सूची तैयार तथा पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment