शिलानाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जलार्पण करते दिखे श्रद्धालु
सावन की पहली सोमवारी को लेकर मधुबनी जिले जयनगर के शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले नाथ के गुंजमान से भक्तिमय माहौल बना रहा। इस दौरान शिलानाथ मंदिर,बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने कमला नदी से जल अर्पण बस मन में शिव की छवी, पीठ पर कमला जल और जुवान पर बोलबंम के नारे के बीच दर्जनों बंम शिव मंदिरों में सावन की चौथी सोमवारी को जलार्पण करने निकल पड़े। जयनगर के प्रसिद्ध मंदिर शिलानाथ महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हाथ मे बेलपत्र,दूध,मिठाई आदि लेकर श्रद्धालु शिव की भक्ति में तल्लीन रहे।मालूम हो कि शिलानाथ महादेव मंदिर में कहा जाता है कि बाबा भोलेनाथ सब मनोकामना पूर्ण कर देते है।
No comments:
Post a Comment