53 छात्र-छात्राएँ एनसीसी के लिए चयनित
मधुबनी : 1/34 बिहार एनसीसी कंपनी में कैडेटों की भर्त्ती के लिए हवाईअड्डा पर आर.के.कॉलेज, मधुबनी के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बटालियन मुख्यालय द्वारा बुलाया गया था । छात्र-छात्राओं की शारिरिक दक्षता परखने हेतु 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण, सू.मे. के.बी.आले, सूबेदार संजय कुमार एवं अन्य पीआई स्टाफ मौजूद थे । कुल 53 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जिन्हें एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment