न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-28.07.2023
दिनांक-27.07.2023 को मधुबनी पुलिस (पण्डौल थाना) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर पुलिया के पास कुछ व्यक्ति हथियार लेकर लूटपाट एवं डकैती की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पण्डौल थाना पुलिस जब उक्त स्थल पर पहुॅची तो पुलिस को देखकर सभी संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जिसे पीछाकर पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिसकी विधिवत् तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा गोली एवं 02 चाकू बरामद किया गया । इस संदर्भ में पण्डौल थाना कांड सं0-166/23, दिनांक-27.07.2023, धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25(1-B)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम पता-
01. गोपाल कुमार यादव, पे0-विन्देश्वर यादव, साकिन-इशहपुर, थाना-पण्डौल, जिला-मधुबनी।
02. दीपक कुमार कर्ण, पिता-बिनोद कर्ण, साकिन-रामपुर, थाना-पण्डौल, जिला-मधुबनी।
03. अमित कुमार राम, पिता-महावीर राम, साकिन-रामपुर, थाना-पण्डौल, जिला-मधुबनी।
04. रामु कुमार मंडल, पिता-महेशी मंडल, साकिन-रामपुर, थाना-पण्डौल, जिला-मधुबनी।
बरामद सामानों की विवरणी-
01. देशी पिस्टल- 01
02. देशी कट्टा- 01
03. जिन्दा कारतूस- 02
04. चाकू(डायगर)- 02
05. मोटरसाईकिल- 01
No comments:
Post a Comment