अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष का संदेश लेकर निकले एनसीसी कैडेट्स
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 05:06:2023
सम्पूर्ण विश्व 2023 ई.को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मना रहा है । वैज्ञानिकों के अनुसार, मोटे अनाज खाने से हमारे शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्त्व प्रचुर मात्रा में प्राप्त होते हैं, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।
बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय द्वारा मधुबनी के जवाहर नवोदय विद्यालय में इन दिनों 34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में थलसेना कैम्प चल रहा है । सोमवार को एक रैली अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के बारे में लोगों को जागरूक करने एनसीसी कैम्प से निकली जो रामपट्टी तक गई । रैली रामपट्टी के सरकारी विद्यालय में भी गई जहाँ बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के बारे में समझाया गया ।
इस रैली को कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में 25 कैडेटों ने हिस्सा लिया । रैली के साथ कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले, सूबेदार संजय कुमार, हवलदार अखिलेश कुमार, अंडर अफसर नंदिनी कुमारी सहित कई लोग शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment