Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 4 June 2023

"International Year of Millets" का संदेश लेकर निकले एनसीसी कैडेट्स

 अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष का संदेश लेकर निकले एनसीसी कैडेट्स


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 05:06:2023


सम्पूर्ण विश्व 2023 ई.को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मना रहा है । वैज्ञानिकों के अनुसार, मोटे अनाज खाने से हमारे शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्त्व प्रचुर मात्रा में प्राप्त होते हैं, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रहता है । 

बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय द्वारा मधुबनी के जवाहर नवोदय विद्यालय में इन दिनों 34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में थलसेना कैम्प चल रहा है । सोमवार को एक रैली अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के बारे में लोगों को जागरूक करने एनसीसी कैम्प से निकली जो रामपट्टी तक गई । रैली रामपट्टी के सरकारी विद्यालय में भी गई जहाँ बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के बारे में समझाया गया ।




इस रैली को कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में 25 कैडेटों ने हिस्सा लिया । रैली के साथ कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले, सूबेदार संजय कुमार, हवलदार अखिलेश कुमार, अंडर अफसर नंदिनी कुमारी सहित कई लोग शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।