जीएसटी विजिलेंस की टीम ने जयनगर में कपड़े व्यवसाय के दुकान और आवास पर की छापेमारी
जीएसटी विजिलेंस पटना के 11 सदस्यीय टीम ने मधुबनी जिले के जयनगर के मिरचाई पट्टी रोड स्थित कपड़े के थोक विक्रेता श्याम मुरारका के श्याम प्रसाद कृष्ण कुमार नामक प्रतिष्ठान एवं आवास पर व्यवसाई से जुड़े मामलों को लेकर कागजात की जांच की गई।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार जीएसटी विजिलेंस टीम के द्वारा मधुबनी से पुलिस बल के साथ जयनगर पहुंच कर श्याम मुरारका के प्रतिष्ठा एवं आवास पर व्यवसाई से संबंधित कागजातों की जांच की। जांच के क्रम में दुकान एवं आवास पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। विजिलेंस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को कुछ भी कहने से परहेज किया। विजिलेंस टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थीं। जांच को लेकर शहरी क्षेत्र में जगह-जगह चर्चा का माहौल बना हुआ था। जीएसटी विजिलेंस टीम ने कपड़ा व्यवसाई के आवास पर भी व्यवसाई से संबंधित कागजातों की जांच की।
सूत्रों की मानें तो कपङा व्यवसाई श्याम मुरारका अपने व्यवसायी से सरकार को टैक्स पेय करने वाला दरभंगा कमिश्नरी स्तर पर सबसे बड़ा व्यवसाई
माना जाता है।
No comments:
Post a Comment