जयनगर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार स्व करण विश्वास सिकन्दर के निधन पर शोक सभा का आयोजन।
पंडौल के एक दैनिक हिन्दी अखबार के पत्रकार करण विश्वास सिकंदर के आकस्मिक निधन पर शनिवार को रेलवे स्टेशन चौक स्थित पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जयनगर प्रेस क्लब के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नंद दुर्गेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई शोक सभा में पत्रकार स्व सिकंदर के आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन धारण करते हुए उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पत्रकार स्व
करण विश्वास सिकंदर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि करण विश्वास सिकंदरपत्रकारिता के क्षेत्र में कई तरह के उत्कृष्ट कार्य किए। उनके लेखनी को पाठक आज भी याद करते हैं।उनके निधन से पत्रकारिता क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वे बड़े ही सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के थे।इस कार्यक्रम में विपनेश ठाकुर, ललित झा, हनुमान प्रसाद मोर, मोहम्मद अली, सुमित राउत, शिव कुमार, पप्पू पूर्वे, संतोष कुमार शर्मा, गौरव शर्मा के अलावे कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थें ।
No comments:
Post a Comment