एनसीसी कैडेटों ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
04:06:2023
मधुबनी : जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी में चल रहे थलसेना कैम्प में आगामी 5 जून को होनेवाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय के कैडेटों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया है । विद्यालय परिसर में कई पौधों को रोपकर एनसीसी की ओर से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया गया है । इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण ने कहा कि हमारे कैडेट्स न केवल अपनी सरहदों की सुरक्षा का प्रशिक्षण लेते हैं, अपितु सामाजिक दायित्व की भावना भी उनके दिलों में रहती है । आज जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है, उसमें वृक्ष ही हमारे जीवनरक्षा का साधन सिद्ध होते जा रहे हैं । पर्यावरण सुरक्षित होगा, तभी मानव का अस्तित्व भी बचा रहेगा ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीशचंद्र झा, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, सूबेदार मेजर के.बी.आले,सूबेदार संजय कुमार, सेकंड अफसर मो.शमशीर, जीसीए सोनम झा सहित सभी कैडेट्स उपस्थित थे । वृक्षारोपण से पहले बीती रात कैम्प कमांडेंट के साथ कैडेटों ने रूट मार्च भी किया ।
No comments:
Post a Comment