डीआरएम के द्वारा राजस्व वसूली में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीटीई आलोक कुमार झा को सम्मानित किया गया
मधुबनी जिले के जयनगर में पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन व टाइगर दस्ता कार्यरत लोक टिकट निरीक्षक (टीटीई) आलोक कुमार झा को राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने पर समस्तीपुर मंडल कार्यालय में रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। टीटीई श्री झा के द्वारा रेल आय में वृद्धि से संबंधित मई महिने में वेस्ट राजस्व वसूली के लिए रेलवे के द्वारा दो हजार रुपये नगद के साथ डीआरएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टीटीई आलोक कुमार झा जयनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं एवं रेलवे ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान टाइगर दस्ता टीम समस्तीपुर कार्य निर्वहन करतें हैं।
No comments:
Post a Comment