जयनगर के रजिस्ट्री ऑफिस परिसर से बाइक चोरी करते लोगों ने रंगेहाथ बाइक चोर को पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस को सौंपा
मधुबनी जिले के जयनगर में स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस परिसर से शनिवार को लोगों ने बाइक चोरी करते हुए एक बाइक चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से गुस्साए लोगों ने लप्पड़-थप्पड़, लात-घूसे से बाइक चोर को जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जयनगर थाना पुलिस पहुंच गई, जिससे बाइक चोर की जान बच पाई। जख्मी हालत में बाइक चोर को इलाज कराया गया है। पकड़ाया बाइक चोर नेपाल के लगमा गॉव के निवासी सूरज मंडल का पुत्र शिवम मन्डल बताया जाता है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि जयनगर के रजिस्ट्री ऑफिस परिसर से बाइक चोरी करते रंगेहाथ बाइक चोर को लॉक तोड़ते पकड़ा गया और जमकर पिटाई कर दी। हो-हल्ला की आवाज सुनकर दर्जनों की संख्या में लोग जमा हो गए और बाइक चोर को पीटने लगे।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई ।
No comments:
Post a Comment