डिहवार बाबा पूजा को लेकर दो दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम का आयोजन
मधुबनी जिले के जयनगर में भारत- नेपाल बॉर्डर पर स्थित श्री श्री 108 श्री डिहवार बाबा अकौन्हा में समस्त ग्रामीणो के सहयोग से हर साल कलश शोभा यात्रा और दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया जाता है,इस वर्ष भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया।आज कलश यात्रा अष्टयाम स्थल से कमलानदी के तट पर पहुंचा। जहां सैकड़ो कलश यात्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी किया। तत्पश्चात कलश यात्रियों का अष्टयाम स्थल पहुंचा।शोभा यात्रा में शामिल महिला एवं पुरुष श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।जहां डिहवार बाबा की जय,कमला मइया की जय सहित देवी-देवताओं के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर मोतीलाल यादव ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है।इसका आयोजन मानव कल्याण के लिये प्रत्येक वर्ष किया जाता है।इस मौके पर समाजसेवी मोतीलाल यादव,फागुनी दास,रामएकवाल मुखिया,भीमदास,नवीन यादव,भीमदास रामबाबू दास,रंजित यादव,बुधू दास,फौदार दास, इंजिनियर धर्मेन्द्र कमार,अरविंद यााव,मनोज यादव,सरोज यादव,रामअवतार मुखिया सहित समस्त अकौनहा ग्रामवासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment