Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 3 June 2023

युवा राजद देगा महाधरना : इंद्रभूषण यादव

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

03:06:2023


बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेशानुसार 21 मई से केंद्र की नरेन्द्र मोदी  सरकार के खिलाफ नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना एवं बढ़ती महंगाई को  लेकर युवा राजद मधुबनी के द्वारा आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेनीपट्टी बाजार, गच्छी टोल,डिकुली, खौना, विशौल,हरलखी, बौरहर, खिनहर ,हिसार, सिसौनी, कौआहा, सोठगांव,मे जिला अध्यक्ष इंदभूषण यादव के नेतृत्व में पदयात्रा सह नुक्कर सभा निकाला गया  नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि वर्तमान सरकार में डॉलर के आगे रूपया दम तोड़ता जा रहा है और वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे दलित, वंचित, शोषित (सर्वाधिक संख्या में जिनकी आर्थिक स्थिति खराब मध्यम वर्ग का जीना बेहाल है। ऐसा मोदी सरकार जानबूझकर कर रही है ताकि हम इसी में उलझे रहे और वो बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति के संविधान को लागू कर दे। सरकार की नई नीति में जिन कॉलेज



में 3000 से कम बच्चे पढ़ते हैं उसको बंद करके उसे दूसरे कॉलेज के साथ जोड़ देना है, जिससे कॉलेज की संख्या कम हो जाएगा।  युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी  सरकार के खिलाफ नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना एवं बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राजद के द्वारा जिला मुख्यालय मधुबनी के प्रांगण में महाधरना दिया जाएगा। संविधान के निर्माताओं ने एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी पर यह तभी सम्भव है जब हजारों वर्षों से चले आ रहे जातिवाद, भेदभाव को खत्म किया जाए। सूचना क्रांति के युग में जनसंख्या का डॉक्यूमेंटेशन और कैटेगराईजेशन अत्यंत जरूरी है तभी आधुनिक समाज को तीव्र गति से विकसित किया जा सकता है। जिसमे युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, जिला उपाध्यक्ष उमेश राम,कोषाध्यक्ष लालबाबू यादव उर्फ त्रिवेणी यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष,पप्पू कुमार जी ,मुकेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ यादव, धनिकलाल यादव,रामचंद्र साह ,सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।