मंदिर निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन
मधुबनी जिले के फुलपरास के कालापट्टी श्री दुर्गा मंदिर निर्माण हेतु आज भूमि पूजन समस्त पंचायत वासी के सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें युवा समाज सेवी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि 50 फीट लंबा और 34 फीट चौड़ा मंदिर का भव्य आकर्षक निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 35 लाख की लागत खर्च होगा। मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य इंद्रदेव मंडल ने कहा कि पुराना मंदिर जर्जर होने के कारण नए सिरे से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण पंचायत वासियों का सहयोग मिल रहा है। मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान करने वाले दाता स्वर्गीय बच्ची भगत के द्वारा अपना पूरा जमीन मंदिर व मंदिर परिसर में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेतु दान कर दिया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष भाई मंडल ने कहा कि यह मंदिर बहुत जल्द ही निर्माण किया जाएगा। पंचायत के पूर्व मुखिया राम भगत मंडल ने कहा कि मंदिर भव्य व आकर्षक रूप से तैयार किया जाएगा यथासंभव आर्थिक व शारीरिक रूप से मदद करूंगा, पूजा समिति के सदस्य सेवा निवृत शिक्षक गुनेश्वर यादव, रामदेव मगर दैता, कृष्ण कुमार मंडल, राजकुमार शाह, शेषनाथ यादव, विष्णुदेव मंडल, गणेश कुमार यादव, कमल प्रसाद मंडल, सोधन दास, दुखी दास सहित सैकड़ों ग्रामीण भक्त जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment