पूर्व एमएलसी ने लोगों के बीच किया महाजनसम्पर्क अभियान, मोदी सरकार की उपलब्धियों को रखा लोगों के बीच
मधुबनी जिले के पूर्व विधान पार्षद व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार महासेठ ने झंझारपुर लोकसभा अंतर्गत खजौली विधानसभा के जयनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न दुल्लीपट्टी पंचायत के दुल्लीपट्टी गाँव, रजौली पंचायत के रजौली, धमियाँपट्टी, देवधा पंचायत एवं जयनगर शहर में "संपर्क से समर्थन" कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के 9साल बेमिसाल के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों पर लोगों से सार्थक संवाद किया।
कार्यक्रम में भाजपा जयनगर ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष नीलेश सिंह, जिला पार्षद अंजलि कुमारी, जिला पार्षद बिनोद प्रसाद, राजेश खरगा, चंद्रशेखर साह, देवेन्द्र साह, संतोष राउत, बबन झा, शिवजी गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य किशन ठाकुर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में उपस्थित जनसमुह को जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment