तीन जांबाज़ लड़कियों ने हिमालय पर चढ़ाई का प्रशिक्षण ली
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 26:06:2023
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में विगत 7 जून से 20 जून तक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में एनसीसी के कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प में देश के कई हिस्सों की लड़कियों ने भाग लिया । बिहार &झारखण्ड एनसीसी निदेशालय के मुजफ्फरपुर ग्रुप की तीन जांबाज़ लड़कियों ; कैडेट शिवानी कुमारी(2 बिहार बटालियन एनसीसी,मुज़फ्फरपुर), कैडेट खुशबू कुमारी(8बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा) एवं कैडेट रोशनी कुमारी
(25 बिहार बटालियन एनसीसी, मोतिहारी) जीसीआई सोनम झा के नेतृत्त्व में उक्त पर्वतारोहण शिविर में गई और हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़ाई का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त की । इस कैम्प के कैम्प कमांडेंट थे कर्नल अंशुमान भदौरिया । उन्होंने कैम्प में आए सभी कैडेटों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बधाई के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया । कैम्प से लौटने के बाद जीसीआई सोनम झा का कहना था कि हमारी लड़कियाँ हर जगह बेहतर प्रदर्शन करती हैं और खूब मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं जिससे हमें गर्व का अनुभव होता है ।
No comments:
Post a Comment