दो दिन से गायब लड़की का शव हुआ बरामद, गांव में दहशत का माहौल
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बलुआ टोल कोसी नहर प्रमंडल कालोनी के जर्जर भवन में शुक्रवार की रात गुम हुई एक आठ वर्षीय नाबालिक युवती का शव संदेहास्पद हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। शनिवार को पोस्ट मार्टम के बाद थाना एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के देखरेख में शव को मृतका के परिजनों को सौंपते हुए पुलिस के मौजूदगी में कमला नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर मृतका के पिता बलुआ टोल वार्ड नंबर 3 निवासी राज कुमार सदाय के बयान पर थाने में गांव के एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार को मैं और मेरी पत्नी काम करने के लिए घर से बाहर गई थी। मेरी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी एवं वहीं से गुम हो गई। काफ़ी खोजबीन करने के बाद नहीं मिला। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या-277/23 दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के बलुआ टोल निवासी सुशील कुमार पिता सत्तो राय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर उसके निशानदेही पर एक अन्य आरोपी देवधा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी ओम प्रकाश झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर युवक ने नाबालिक युवती की हत्या कर शव को कोसी कालोनी के जर्जर भवन में रखने की बात बताई। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के संदेहास्पद हालत में मिलने पर लोगों ने नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment