रिपोर्ट : उदय कुमार झा
02:06:2023
मुजफ्फरपुर ग्रुप के 600 एनसीसी कैडेट्स विभिन्न जिलों से पहुँचे जवाहर नवोदय विद्यालय : सैन्य प्रशिक्षण शुरू
मधुबनी : 02:06:2023
34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा आयोजित पिछले कुछ कैम्पों की सफलता के बाद बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय ने इसबार मुजफ्फरपुर ग्रुप के सात बटालियनों के चुने हुए कैडेटों को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कैम्प में गहन प्रशिक्षण के लिए भेजा है । यहाँ आयोजित थलसेना कैम्प में मुजफ्फरपुर, छपरा,दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी एवं मधुबनी के कैडेट्स पहुंचे हैं। प्रत्येक बटालियन से 55 कैडेट्स आए हैं और मेजबान मधुबनी के दो सौ अतिरिक्त कैडेट्स इस कैम्प में हैं । इस कैम्प की खासियत यह है कि बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय के कुल 16 चुने हुए कैडेट्स को इस कैम्प में सटीक निशानेबाजी सीखने के लिए भेजा गया है जिन्हें यहाँ प्रशिक्षित किया जाएगा । थलसेना कैम्प में एनसीसी कैडेटों को मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस (आँखों से दुश्मन की सटीक दूरी का पता लगाना), स्वास्थ्य एवं सफाई, लड़ाई के दौरान विभिन्न बाधाओं को पार करना एवं फायरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी ।
इस कैम्प का ओपनिंग एड्रेस 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर सह कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी. द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने आगत अफसरों और कैडेटों को कैम्प में होनेवाले प्रशिक्षण के बारे में गंभीरता से जानकारी दी ।
कैम्प में सूबेदार मेजर के.बी.आले, ट्रेनिंग जेसीओ सू.संजय कुमार सहित 26 पीआई स्टाफ, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, सेकंड अफसर मो.शमशीर सहित पाँच एएनओ, जीसीआई सोनम झा एवं कई सिविल स्टाफ भाग ले रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment