बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बेला बांध चौक के समीप बेतौंहा जाने वाली मुख्य सरक बांध किनारे मंगलवार को बंद बोरी में एक उम्र करीब 25 वर्षीय महिला का शव संदेहास्पद हालत में पाया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी अन्य जगह से शव को लाकर फेंका गया है। जानकारी के अनुसार बेला बांध चौक के समीप बांध किनारे बंद बोरी को देख ग्रामीणों को शक हुआ तो जयनगर थाना पुलिस को यह सूचना दी गई। थाना एसआई बीडी राम ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के चेहरा पर किसी धातु से हमला किया गया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है ।पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment