सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल पटना में कल पेंशन अदालत का आयोजन
पटना,17/05/2023
सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना में कल 17 मई 2023 को पेंशन अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, कर्पूरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, अशियाना-दीघा रोड, पटना में किया जायेगा।
सशस्त्र सीमा बल से कोई भी बलकर्मी से सेवानिवृत हुए है एवं पेंशनभोगी है और पेंशन या पेंशन की बकाया राशि के भुगतान से सम्बंधित कोई शिकायत है, तो वे आवेदन एवं सम्बंधित दस्तावेजों (दो प्रति) के साथ जैसे पी0पी0ओ0, बैक पासबुक की फोटोकापी (जिसमें पेशन का भुगतान होता है) आदि उल्लेखित दस्तावेज के साथ - महानिरीक्षक कार्यालय सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, अशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार), के पते पर समाधान हेतु आ सकते हैं।
सशस्त्र सीमा बल से कोई भी बलकर्मी किसी भी कारण से पेंशन अदालत में भाग लेने में सक्षम नहीं है, तो आप अपनी शिकायत पत्र को पोस्ट कर सकते है और अन्तिम पी0पी0ओ0 की सुस्पष्ट प्रति निम्नलिखित पते पर दस्तावेज सबूत के साथ संलग्न कर सकते है। बलकर्मी नीचे दिये गये फैक्स संख्या पर अपनी सही शिकायत भी जमा करा सकते है या ईमेल कर सकते है। पता - महानिरीक्षक कार्यालय सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, अशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार), फैक्स संख्या- 0612-2565452 एवं मोबाईल नंबर 9431820711
No comments:
Post a Comment