एनसीसी कैडेटों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
मधुबनी :15:05:2023
34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी
द्वारा सोमवार को मधुबनी शहर के व्यस्ततम थाना चौक पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया । इस अभियान में सड़क पर वाहन लेकर जा रहे चालकों को सुरक्षित यात्रा करने को लेकर समझाया गया । बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने और सुरक्षित रहने की सलाह एनसीसी कैडेटों ने दी । इस अभियान में सूबेदार वाई. बी.थापा, हवलदार डी.बी.बस्नेत, सीटीओ डॉ.अवधेश झा, सीनियर अंडर अफसर रवीश कुमार और 1/34 कंपनी (आर.के.कॉलेज) के पच्चीस कैडेटों ने भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment