Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 12 May 2023

रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम के साथ NCC ATC का समापन

 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनसीसी कैम्प का समापन


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

12:05:2023


मधुबनी : जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के परिसर में पिछले दस दिनों से आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया । कैम्प के क्लोजिंग एड्रेस के दौरान कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.ने सभी कैडेटों को अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही । साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी कैडेट को फौज में जाने की इच्छा हो, तो उनके लिए एनसीसी का प्रशिक्षण बहुत काम आएगा । एकता के सूत्र में बंधे रहकर अनुशासित जीवन जीने से पूरे देश और समाज का भला होगा । 







इस कैम्प में ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग आदि के साथ ही क्विज प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता आदि भी आयोजित की गई । कैडेटों को प्रोत्साहित करने पद्मश्री दुलारी देवी भी कैम्प में पहुँची थी । कैम्प कमान्डेंट द्वारा क्लोजिंग एड्रेस के बाद 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कैडेटों ने रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया ।सीएमबी कॉलेज की कैडेट रुचि कुमारी, निधि कुमारी और सोनाली कुमारी तथा डीबी कॉलेज की खुशी कुमारी द्वारा प्रस्तुत नृत्य पर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे । कैम्प के सफल आयोजन में कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के साथ सू.मे. के.बी.आले,सूबेदार संजय कुमार, ना.सू.गंगा गुरूंग,कमल गुरूंग, बीएचएम मोहन चंद, सीएचएम प्रवीण राणा, तूल बहादुर थापा के साथ सभी एनसीओ, एएनओ कैप्टेन आर.के.ठाकुर, शशि कपूर, संतोष कुमार, सूरज सिंह, विभाष कुमार सिंह, सुनील कुमार झा, जीसीआई कुमारी निधि, सिविल स्टाफ अजीत कुमार, राजकुमार, महेश कुमार साह,अनिल कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार रजक, दिलीप कुमार साह आदि ने महती भूमिका निभाई ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।