जी-20 समिट महत्त्वपूर्ण : ले.कर्नल प्रभाकरण
मधुबनी : विश्व के विकसित एवं विकासशील देशों के संगठन जी-20 का काफी महत्त्व है । विश्व में आर्थिक स्थिरता, प्रगति, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर यह संगठन आपसी विमर्श कर महत्त्वपूर्ण काम कर रहा है - ये बातें 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा आयोजित गूगल मीट के दौरान कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.ने कही । मंगलवार को आयोजित गूगल मीट में बटालियन के एएनओ कैप्टेन आर.के.ठाकुर,कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, फर्स्ट अफसर शशि कपूर के साथ एसयूओ रवीश कुमार, यूओ ऋषि कुमार,सार्जेंट नंदिनी कुमारी, पूजा कुमारी, कैडेट नैना कुमारी सहित सीनियर डिवीज़न के 55 एवं सीनियर विंग के 45 कैडेटों ने भाग लिया । जी-20 समिट के सम्बन्ध में कई कैडेटों की जिज्ञासा का जवाब बारी-बारी से खुद कमांडिंग अफसर एवं एएनओ दे रहे थे । मधुबनी में कैडेटों के बीच बड़े पैमाने पर इस गूगल मीट का पहली बार हुआ यह आयोजन काफी सफल रहा ।
No comments:
Post a Comment