न्यूज़ डेस्क : मधुबनी दिनांक-15.05.2023
दिनांक-15.05.2023 को पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अंचल निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं ओ0पी0 अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ किया गया। उक्त गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जनता द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेंगे तथा उसकी प्राप्ति रशीद आवदेक को उपलब्ध करायेंगे। सभी थाना में अपर थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त हैं। थानाध्यक्ष की अनुपस्थित में अपर थानाध्यक्ष थाना दैनिकी के प्रभार में रहेंगे तथा प्राथमिकी दर्ज करेंगे। जिले में मुख्य शीर्ष हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कांडों में फरार/वांछित अभियुक्तों को प्राथमिकता के
आधार पर गिरफ्तार करेंगे तथा लंबित कांडों का निष्पादन सभी प्रक्रिया पूर्ण कर करना सुनिश्चित करेंगे। थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में छापामारी कर अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब के कारोबारी एवं कांड में वांछित/फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment