शराब तस्करी कर रही महिलाएँ शराब के साथ गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के महथा पंचायत स्थित महथा गाँव के पास वेंगाटोल जानेवाले रास्ते पर गश्ती के दौरान नेपाल से आ रही सात महिला को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस सम्बन्ध में स्थानीय थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि वेंगाटोल गांव जानेवाले रास्ते पर संदेह के आधार पर नेपाली देशी शराब लेकर जाने वाली महिला बिन्दा देवी, बुधनी देवी, अनुरानी देवी, अनुर देवी, तास देवी, सोनिया देवी और कोगिया देवी को तलाशी के क्रम में गिरफ्तार किया गया है।
विदित हो कि रात्रि गश्ती से वापस आ रही पुलिस दल के द्वारा सुबह में शंका होने पर जांच किया गया तो झोला में पेप्सी बोतल और अन्य बोतलों से शराब का बदबू आने लगी। शक होने पर तुरंत जांच किया गया । जांच के क्रम में शराब पाया गया। उसके बाद मेडिकल जांच कर मधुबनी कोर्ट भेजा गया।
No comments:
Post a Comment