न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में एसडीओ झंझारपुर ने संभावित बाढ़ 2023 के आलोक में झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत कमला-बलान के पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण किया ।गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने पिछले माह से ही बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं । बाढ़ आश्रय स्थल का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है,क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मत की जा रही है,निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा किया जा रहा है। पुल-पुलियों की भेंट की सफाई की जा रही है। बाढ़ के समय उपयोग की जाने वाली सभी प्रकार की सामग्रियों के लिए दर निर्धारित कर ली गई है। पॉलीथिन शीट की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है।जिला संचार योजना को अपडेट किया जा रहा है। जिले में स्थित मोटरबोट की जाँच कर ली गई है। ज़िला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री परिमल कुमार ने बताया कि हमारा विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है ।
No comments:
Post a Comment