न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-25/26.05.2023 की रात्रि में मधुबनी पुलिस (खुटौना थाना) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के क्रम में गोट खुटौना चौक के पास से उजले रंग के स्कार्पियो पर लदा 360 लीटर देशी/विदेशी शराब एवं 06 लीटर बियर जब्त किया गया।
बरामदगी-
01. नेपाली देशी शराब- 342 लीटर(1140 बोतल)
02. विदेशी शराब- 18 लीटर(48 बोतल)
03. बियर- 06 लीटर(12 बोतल)
04. स्कार्पियो- 01
No comments:
Post a Comment